Friday, June 4, 2010

तुम्म्हारे रूप की चर्चा

तुम्हारे रूप की चर्चा हमारे गाव मे
हाय बिधना ने इन्हे कैसे बनाया
रूप का बैभव इन्ही पर है लुटाया
चांदनी से होड़ लेती ये दंतवालिया
ओठ है या कमल की पंखुड़िया
सीप सी आखे पलक की काली बरोनी
है आख का जादू या चितवन मोहिनी
मशुमियत को सखी मै क्या कहू
आ गई है ये हमारे गाव
बुलबुले चहकी कोयलों ने गीत गाये
खिल उठी कालिया की भवरे मुस्कराए
तितलिय सजने लगी आ गई रानी परी
और खुस हो चमेली फूल बरसाने लगी
मोर नाचा झूम कर हिरनी कुलाचे भरने लगी
बाग मे चलने लगे जब तुम्हारे पाव

No comments:

Post a Comment